डीएलसीसी की बैठक आयोजित

भिण्ड, 13 जुलाई। डीएलसीसी की बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान एलडीएम प्रताप सिंह, जीएम डीआईसी बीएल मरकाम, नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव, जीएम मालनपुर अमित शर्मा, आरसीटी के डायरेक्टर, समस्त बैंकों के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने एसएलबीसी भोपाल के अनुदेशों के अनुसार क्रेडिट आउटरीच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 22 जुलाई को रोजगार मेला एवं क्रेडिट आउटरीच कैंप का आयोजन किया जाना है। जिसकी सफलता हेतु सभी बैंकों के जिला कोऑर्डिनेटर एवं जिले के सभी विभागों के अधिकारी जिनको विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को सुविधा देनी है। उन्हें अधिक से अधिक ऋण वितरण तथा स्वीकृति हेतु रखे गए लक्ष्य पर विस्तार से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।