भिण्ड, 13 जुलाई। आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बुरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं। दिनभर बिजली के आने जाने का सिलसिला लगा रहता है। इन दिनों आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग विद्युत समस्या से बेहद परेशान है। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी अस्त व्यस्त विद्युत व्यवस्था की ओर बिलकुल ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बताया जाता है कि आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सैकडों किसान इस समय अपने खेतों में धान की पौध लगबा रहे हैं। ऐसे में बोरबेल से खेतों में पानी भरने के लिए बिजली की बेहद जरूरत है। लेकिन आलमपुर क्षेत्र के किसानों को धान की फसल के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्र में घण्टों बिजली गायब रहती है। किसानों को पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण धान की फसल प्रभावित हो रही है। इधर आलमपुर कस्बे के लोगों को भी ठीक तरह से बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है। आलमपुर कस्बे में दिनभर बिजली के आने जाने का क्रम लगा रहता है। रात में भी कई बार बिजली चली जाती है। जिससे आलमपुर बाजार में बिजली से चलने बाले काम धंधे सुचारू रूप से नहीं चल पा रहे है। इस समय उमस भरी गर्मी पड रही है, ऐसे में लोगों का बिजली के बगैर जीना मुश्किल हो गया है। आलमपुर की अस्त व्यस्त विद्युत व्यवस्था को लेकर लोगों का दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
विद्युत आपूर्ति के दौरान मिल रहे कम वोल्टेज
आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विद्युत आपूर्ति के दौरान इतने कम वोल्टेज मिल रहे हैं कि लोगों के कूलर, पंखे तक नहीं चल पा रहे हैं। यही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के यहां धान की सिंचाई के लिए बोरबेल में डली मोटरें भी ठीक तरह से नहीं चल पा रही हैं। वोल्टेज की समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है। कम वोल्टेज की समस्या से आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग बेहद परेशान हैं। इधर कस्बे के कुछ नागरिकों का कहना है कि आलमपुर में अनेक किसानों के पम्प सिटी फीडर से चल रहे हैं। जिससे सिटी फीडर पर लोड बढ़ रहा है। सिटी फीडर से किसानों के सिंचाई पम्प चलने की बात में कितनी सच्चाई है, यह तो विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी ही जानें।
इनका कहना है-
नगर में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, बार-बार अघोषित बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज के कारण घर में लगे उपकरण भी खराब हो रहे हैं। अधिकारियों को इस समस्या का जल्दी ही निराकरण करना होगा।
रामवीर चौहान (छोटे मंटू), स्थानीय निवासी
नगर में अवैध रूप से सिटी लाइन पर मोटर पंप को चलाया जा रहा है, इस कारण बार-बार ट्रांसफार्मर खराब होना, केबिल जलना लगा रहता है एवं नगर में बिजली कटौती की समस्या बहुत ज्यादा बनी हुई है।
महेन्द्र राठौर, पार्षद वार्ड क्र.आठ आलमपुर
विद्युत वितरण केन्द्र पर जैसे ही गाडी उपलब्ध होती है, नगर में अवैध कनेक्शन की चैकिंग की जाएगी और कंपनी द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अशोक डाबर, जेई आलमपुर