भिण्ड, 13 जुलाई। ऊमरी थाना पुलिस ने क्षेत्र में रूर की पुलिया एवं नयागांव रोड पर अवैध हथियार लेकर घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ऊमरी थाना पुलिस को गुरुवार को जरिए मुखबिर मिली सूचना पर से डीएस ईंटा भट्टा के पास रूर की पुलिया पर अवैध हथियार लेकर घूम रहे गौरव सिंह पुत्र कमल सिंह कुशवाह निवासी मोहना ग्वालियर को गिरफ्तार कर लिया है। उधर रूर की पुलिया के आगे नयागांव रोड पर अवैध असलहा के साथ इस्ताक खां पुत्र शकील खां निवासी वार्ड क्र.दो मोहना ग्वालियर को पकडा है। तलाशी के दौरान दोनों युवकों के कब्जे से 315 बोर का एक-एक देशी कट्टा एवं एक-एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया।