भिण्ड, 13 जुलाई। आयुष विभाग द्वारा मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान के तहत आयुष विभाग भिण्ड द्वारा जिले में आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान 14 जुलाई से चलाया जाएगा।
जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह ने बताया कि यह अभियान संपूर्ण मप्र में चलाया जाता है, जिन क्षेत्रों में लोगों को मलेरिया की दवा पिलाई गई थी वहां मलेरिया रोगियों की संख्या में काफी गिरावट रही है, इसके कारण इस वर्ष भी मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिले के मलेरिया प्रभावित क्षेत्र गोहद, रौन और फूफ के चिन्हित ग्रामों में चलाया जाएगा। इसमें होम्योपैथी मलेरिया रोग प्रतिरोधक दवा मलेरिया ऑफ दो चरणों में खिलाई जाएगी। प्रथम चरण माह जुलाई में 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई तथा द्वितीय चरण माह अगस्त में 11 अगस्त, 18 अगस्त एवं 25 अगस्त को होगा, इसमें मलेरिया प्रतिरोधक दवा परिवार के प्रत्येक सदस्य को सेवन कराई जाएगी।