भिण्ड, 14 सितम्बर। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम डांग नरूआपुरा निवासी एक महिला के साथ छेडख़ानी व मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 323, 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसर ग्राम डांग नरूआपुरा निवासी केदार जाटव की फरियादिया पत्नी उम्र 30 वर्ष ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपने घर के बाहर काम कर रही थी, तभी पड़ोस में ही रहने वाला आरोपी बंटी जाटव वहां आया और बुरी नीयत से उसे गोद में उठा लिया। विरोध करने पर आरोपी फरियादिया के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।