भिण्ड, 11 जुलाई। जिले के अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मप्र शासन के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में पुरानी पेंशन योजना लागू करने, पदोन्नति अतिशीघ्र प्रारंभ करने, केन्द्र के समान महंगाई भत्ता दिलाए जाने, लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के समान समयमान वेतनमान दिलाए जाने, राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त अध्यापक संवर्ग को नियुक्ति के स्थान पर संविलियन के आदेश सेवा अवधि की गणना सेवा दिनांक से जारी करते हुए क्रमोन्नति दिलाए जाने, बीमा योजना का लाभ दिलाए जाने, गृहभाडा भत्ता एवं अन्य भत्ते सातवे वेतनमान अनुसार केन्द्रीय कर्मचारियों के समान दिलाए जाने सहित अन्य कई मांगें शामिल हैं।