भिण्ड, 11 जुलाई। आये दिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बूढ़े, बच्चे भीषण उमस भरी गर्मी के कारण बीमारी के शिकार हो रहे हैं, वहीं बच्चों और बुजुर्गों के भोजन की दिनचर्या प्रभावित हो रही है, जिससे संतुलित आहार की कमी के चलते मौसमी बीमारी के शिकार होते जा रहे हैं।
एक तो मौसम की बेरुखी के चलते भीषण उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। वहीं बिजली विभाग की अघोषित कटौती के चलते मेहगांव व गोरमी क्षेत्र में लोग परेशानी के दौर से गुजरने को मजबूर हैं। ऐसी स्थिति में कहीं ट्रांसफर फैल है, तो कहीं केबिल टूटी पडी हुई है, कहीं कैबिल जलकर नष्ट है। भीषण गर्मी से जूझ रहे लोग अपनी शिकायत लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन पर जानकारी देने की कोशिश करें तो विभागीय अधिकारी-कर्मचारी फोन नहीं उठाते। वहीं कार्यालय में जाकर अपनी शिकायत करें तो पहले अधिकारी मिलते नहीं, कभी मिल भी जाएं तो शिकायत सुनने को तैयार नहीं, ऊपर से शिकायत कर्ताओं को ही दुत्काराने अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हैं।
बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के अभद्रतापूर्ण व्यवहार से लोगों में बढ़ता आक्रोश अब शिवराज सिंह भाजपा सरकार के प्रति अपने गुस्से का इजहार करते हुए आपस में चर्चा करने लगे हैं कि हर बार भाजपा को जिताने का यह परिणाम है कि शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार में बिजली विभाग के अधिकारी निरंकुश होकर जनता से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने पर उतारू हैं। आज-कल नेताओं को भी तवज्जो नहीं देते, इसलिए यह दो महिने कैसे भी मुसीबत भरे गुजारो, उसके बाद सबक सिखाना ही पडेगा। तब भाजपा नेताओं और उनकी सरकार में बैठे निरंकुश अधिकारियों को देखेंगे, कितना निरंकुश हो कर काम करते हैं।