परेशानी : बरसात के चलते मण्डी परिसर कीचड में हो जाता है तब्दील

कच्चे फर्श पर होती है तोल, मूलभूत सुविधाओं का अभाव
10 मार्च को कृषि मंत्री ने की थी गोहद कृषि मण्डी को आदर्श मण्डी बनाने की घोषणा, चार महीने बाद स्थिति जस की तस

भिण्ड, 11 जुलाई। कृषि उपज मण्डी गोहद की संभाग की बडी मण्डियों में गिनती होती है। यहां बडी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर आते हैं, लेकिन मण्डी में किसानों के हाल बेहाल हैं। किसानों को मूलभूत सुविधा के लिए इधर-उधर भटकना पडता है। स्थिति यह है कि मण्डी के कच्चे फर्श पर जहां फसल की तोल हो रही है, वहीं दूसरी ओर मण्डी में आने वाले किसानों को शौचालय, पानी, बैठने, धूप से बचाव, खाना जैसी मुलभूत सुविधा का लाभ तक नहीं मिल पा रहा है। इन सुविधाओं के अभाव में किसानों को परेशान होते देखा जा सकता है। लेकिन प्रबंधन यह द्वारा उक्त सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। कृषि मण्डी का पूरा परिसर कच्चा है। जिस कारण दिनभर मण्डी के अंदर धूल उडती रहती है। वहीं कच्चे फर्श पर ही किसानों के अनाज की तौल मण्डी समिति द्वारा कराई जाती है। बारिश के मौसम में पूरा परिसर कीचड में तब्दील हो जाता है। वहीं कीचड में अनाज से भरे वाहन भी फंस जाते हैं। किसान की मेहनत से उगाया अनाज भी कीचड में मिल जाता है।
ज्ञात हो कि कृषि मण्डी प्रबंधन द्वारा मण्डी परिसर में कोई मेंटिनेंस कार्य नहीं किया है, मण्डी परिसर में मौजूदा दुकानों का लंबे समय से मेंटिनेंस नहीं कराया है। जिसकी वजह से दुकानें जर्जर चुकी हैं। वहीं नगर के गल्ला व्यापारियों का कहना है कि दुकानों की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वे कभी भी धराशायी हो सकती हैं। इसी वजह से व्यापारी दुकानें नहीं ले रहे हैं।
कृषि मंत्री की घोषणा के बाद भी आदर्श मण्डी के लिए नहीं आए पैस
व्यापारियों के अनुसार मार्च को गोहद में भीमसिंह राणा की प्रतिमा अनावरण हुआ था। इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने गोहद कृषि उपज मण्डी को आदर्श मण्डी बनाने के लिए 10 करोड प्रदान करने की घोषणा व एक अप्रैल तक उक्त राशि विभाग को पहुंचाने का वादा किया था। तीन महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक उक्त राशि विभाग को नहीं मिली है।
10 करोड से यह होना है काम
कृषि उपज मण्डी में 10 करोड रुपए से किसानों के बैठने के लिए कुर्सी युक्त भवन निर्माण, टीनशेड, किसानों के लिए सभागार निर्माण, पेयजल, शौचालय, मण्डी परिसर में पक्का फर्श के साथ मण्डी गेट का नवीन निर्माण होना है।

इनका कहना है-

आदर्श मण्डी की घोषणा वाला पैसा अभी प्राप्त नहीं हुआ है। हमने अपनी तरफ से शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। किसानों के लिए भोजन, पानी व शौचालय की व्यवस्था में दिखवाता हूं। फर्श पक्का होने का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।
रामनिवास शर्मा, सचिव कृषि उपज मण्डी गोहद