बच्चों को गुड टच एवं बेड टच के बारे में दी समझाइश

विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 05 जुलाई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के निर्देशन एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव हिमांशु कौशल के मार्गदर्शन में बाल संवर्धन एवं सरंक्षण सप्ताह अंतर्गत शहर के एक निजी स्कूल में नालसा द्वारा संचालित योजना ‘बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनके सरंक्षण के लिए विधिक सेवाएं’ योजना 2015 के आलोक में बच्चों के लिए विशेष अभियान के तहत विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे ने नालसा द्वारा बालकों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं योजना 2015 के अंतर्गत बाल अधिकार अधिनियम 2005 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के अधिकारों के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय बाल सुरक्षा अधिकार आयोग एनसीपीसीआर तथा राज्य स्तर पर बाल सुरक्षा अधिकार आयोग एससीपीसीआर का गठन किया गया है। दोनों सस्थाएं मुख्यत: बच्चों से संबंधित कानूनों के क्रियान्वयन तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकारों को बच्चों से संबंधित पॉलिसी पर सलाह प्रदाय करती हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने बच्चों को गुड टच एवं बेड टच के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया एवं उनके साथ किसी भी प्रकार की ऐसी घटना होने पर तुरंत अपने अध्यापक एवं अपने परिवारजन को उसके बारे में अवगत कराने हेतु भी समझाया गया। इसके साथ ही सभी बच्चों को चाईल्ड हेल्प लाईन नं.1098 के संबंध में भी जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य संजय भदौरिया एवं स्कूल का समस्त स्टाफ, बच्चे तथा पीएलव्ही भिण्ड सुमित यादव, बृजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।