मुस्कान के अंतर्गत बैठक आयोजित, नौ एवं दस जून को होगा निरीक्षण

भिण्ड, 03 जून। मुस्कान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय भिण्ड का राष्ट्रीय टीम द्वारा आगामी नौ एवं दस जून को असिस्मेंट किया जाना है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा मीटिंग हॉल में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने समस्त विभाग की प्रगति की समीक्षा की एवं प्रस्तावित निरीक्षण हेतु समस्त स्टाफ को प्रोत्साहित भी किया। ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा मुस्कान कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में बाल एवं शिशु रोग से संबंधित चार प्रमुख वार्ड बाल एवं शिशु रोग ओपीडी/ शिशु वार्ड/ एनआरसी एवं एसएनसीयू का चेकलिस्ट के अनुसार राष्ट्रीय टीम द्वारा असिस्मेंट किया जाएगा एवं 70 प्रतिशत से अधिक स्कोर प्राप्त करने पर राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल, आरएमओ डॉ. देवेश शर्मा एवं पीडिया ओपीडी/ शिशु वार्ड/ एनआरसी/ एसएनसीयू एवं ईटेट के नोडल चिकित्सक एवं इंचार्ज सिस्टर के साथ-साथ नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित रहे।