स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों का जेडी पशुपालन ने किया निरीक्षण

भिण्ड, 09 मई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की निकाय की तैयारी के लिए मप्र शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार तोमर ने गोहद नगरीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जिसमें निकाय की तैयारियां बेहतर मिलीं। वे निकाय का पार्क, सार्वजनिक शौचालय एवं प्लांट को देखकर बहुत खुश हुए।
डॉ. तोमर ने छोटी मोटी कमियों को दूर करने के लिए उपयंत्री को निर्देश भी दिए साथ ही निरीक्षण के दौरान नगर के आम नागरिकों से स्वच्छता के संबंध में फीडबैक भी लिया। फीडबैक उपरांत रात्रिकालीन सफाई कराए जाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता नोडल अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय, उपयंत्री आकाश त्यागी, एमआईएस एक्सपर्ट आशीष शर्मा एवं अन्य नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।