गोहद के 80 शिक्षकों का तीन माह से नहीं मिला वेतन

शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को लेकर डीईओ को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 09 मई। तीन माह से गोहद ब्लॉक के 80 शिक्षकों का वेतन एवं ट्रेजरी कोड आदि समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष आनंद सिंह भदौरिया के नेतृत्व में मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन तोमर को शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि गोहद ब्लॉक के 80 शिक्षकों का वेतन ब्लॉक के संबंधित कर्मचारियों अधिकारियों की उदासीनता के चलते फरवरी माह से रुका हुआ है, जिससे वो आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। कई शिक्षकों पर आवास और वाहन का बैंक लोन है, जो समय पर ना भरने से पेनल्टी की मार झेल रहे हैं तथा सातवें वेतन मान के एरियर की चौथी किस्त के भुगतान के आदेश शासन द्वारा जारी होने के बावजूद सभी संकुल प्राचार्य डीडीओ द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ नहीं की गई है। सातवे वेतन मान के एरियर की चौथी किस्त के साथ गोहद के 80 शिक्षकों के रुके हुए वेतन भुगतान और प्रमोशन सूची में आ रही विसंगतियों के सुधार पर चर्चा विमर्श कर आवश्यक कार्रवाई करवाई करवाने हेतु संगठन जिला इकाई ने अपनी समस्या रखी। यदि इस माह में समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो संबंधित शिक्षक अपनी समस्याओं के निराकरण को लेकर धरना प्रदर्शन अनशन पर मजबूर हो जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जल्द ही समस्याओं का निराकरण करवाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर उपेन्द्र भदौरिया, कृष्णवीर कुशवाह, दिग्विजय लोधी, प्रदीप यादव, राजनारायण मिश्रा, शिशुपाल कुशवाह, सतेन्द्र शर्मा, मुकुट सिंह सिकरवार, नरेन्द्र सेंगर, सुनील भदौरिया, ब्लॉक अध्यक्ष गोहद भूपेन्द्र भिलवार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।