भिण्ड, 13 अप्रैल। संविधान रचयिता एवं भारत रतन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती के उपलक्ष्य में गोहद नगर में विशाल चल समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समस्त समाज बंधुओं से अपील है कि 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे से विजयनानंद जी की टेकरी वाटर बॉक्स के पीछे बंदा के पास गोहद में सभी लोग उपस्थित होकर विशाल चल समारोह में शामिल हों। चल समारोह गोहद के मुख्य मार्गों से होकर अटल चौक, गंज बाजार, भानु की घटिया, पुराना बस स्टैण्ड, सदर बाजार होते हुए अम्बेडकर पार्क में समापन होगा।
जनअभियान परिषद की सेक्टर बैठक आयोजित
भिण्ड। मप्र जन अभियान परिषद भिण्ड के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया के निर्देशानुसार ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्था चौकी द्वारा ग्राम हराजपुरा में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचे इस पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में नवांकुर संस्था एवं प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी, ग्रामीणजन तथा परामर्शदाता उपस्थित रहे।