डॉ. अम्बेडकर की जयंती को लेकर मालनपुर थाने शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 12 अप्रैल। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर थाना मालनपुर परिसर में नवागत नायब तहसीलदार वृत्त एण्डोरी राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्म शताब्दी पर 14 गांवों में दलित समाज के स्थानीय नवयुवकों ने रैली निकालकर जयंती मनाने की इच्छा जाहिर की।
रैली का रूट लंबा होने से स्थानीय थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह मावई ने सुरक्षा व्यवस्था ना देने की बात कही। मात्र हरिरामपुरा, सिंघवारी, लेहचूरापुरा पर अंबेडकर की प्रतिमा पर जन्मशताब्दी मनाने को कहा। शांति समिति बैठक में भीम आर्मी के नव युवकों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। थाना प्रभारी ने हिदायत दी कि बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती शांति सद्भावना से मनाएं, वे हम सबके अनुयाई थे। बैठक में थाने के एसआई बलवंत सिंह यादव, नप अध्यक्ष पति मुकेश किरार, पटवारी संजय शर्मा, पूर्व सरपंच कालीचरण जाटव, मंगल सिंह फौजी, पार्षद होतम सिंह जाटव एवं रॉकी जैन, विजेन्द्र जाटव, सुषमा सिंह, गुड्डू गौड़, शौकीन बाबा आदि लोग उपस्थित थे।

अम्बेडकर जयंती पर गोहद में निकलेगा विशाल चल समारोह

संविधान रचयिता एवं भारत रतन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती के उपलक्ष्य में गोहद नगर में विशाल चल समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समस्त समाज बंधुओं से अपील है कि 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे से विजयनानंद जी की टेकरी वाटर बॉक्स के पीछे बंदा के पास गोहद में सभी लोग उपस्थित होकर विशाल चल समारोह में शामिल हों। चल समारोह गोहद के मुख्य मार्गों से होकर अटल चौक, गंज बाजार, भानु की घटिया, पुराना बस स्टैण्ड, सदर बाजार होते हुए अम्बेडकर पार्क में समापन होगा।