भिण्ड, 11 मार्च। जिले में चल रही माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र की बोर्ड परीक्षा में प्रशासनिक अधिकारी विशेष ध्यान दे रहे हैं। नकल रहित एवं भय मुक्त परीक्षा कराने में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी जुटे हुए हैं। शनिवार को हाईस्कूल की परीक्षा आयोजित की गई।
परीक्षा के अंतर्गत एसडीएम गोहद शुभम शर्मा ने शनिवार को आयोजित हाईस्कूल बोर्ड के परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर नकल रहित भयमुक्त परीक्षा को संपन्न कराने हेतु शा. कन्या उमावि गोहद परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उधर एसडीएम लहार आरए प्रजापति ने शा. कन्या मावि लहार परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शा. ठा. ज्ञानसिंह उमावि वैशपुरा, शा. उत्कृष्ट उमावि रौन, शा. कन्या उमावि मिहोना परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर नकल रहित भयमुक्त परीक्षा को संपन्न कराने हेतु व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।