स्पर्श पेंशन भोगी अपना पहचान पत्र जमा कराएं

भिण्ड, 08 मार्च। सेवानिवृत्त कर्नल जिला सैनिक कल्याण अधिकारी संजय सिंह ठाकुर ने पूर्व सैनिकों एवं विधवाओं से कहा है कि स्पर्श पेंशन के लिए जीवन प्रमाण पत्र 28 मार्च तक चाहा गया था, जो अभी तक नहीं दिया गया है, आप तत्काल जीवन प्रमाण पत्र दें, अन्यथा माह मार्च 2023 से पेंशन बंद हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि जीवन प्रमाण पत्र जमा करने हेतु उपलब्ध माध्यम जैसे जीवन पोर्टल के माध्यम से, स्पर्श पोर्टल के माध्यम से मेनुअल लाईफ सर्टिफिकेट, स्पर्श पोर्टल के माध्यम से डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट एवं एसबीआई, एपीआई (स्पर्श पेंशन भोगी जिनका पेंशन खाता एसबीआई में है)। उन्होंने कहा कि जीवन प्रमाण पत्र जमा करने हेतु स्पर्श पेंशन भोगी अपने निकटतम जनसेवा केन्द्र या विभागीय सेवा केन्द्र या बैंक सेवा केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं।