पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक गिरफ्तार

भिण्ड, 05 मार्च। गोहद थाना के जटवारा क्षेत्र के चिलमन का पुरा गांव में रविवार की दोपहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यहां पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायर खोल दिए। यकायक हुई फायरिंग से पुलिस को सोचने का मौका नहीं मिला, पुलिस ने भी आत्मरक्षा हेतु जवाबी कार्रवाई की। लगभग 20 से 25 फायर होने के बाद एक बदमाश को मय हथियार के पुलिस ने पकडऩे में सफलता हासिल की, जिसका नाम मुकेश पुत्र पुलंदर सिंह है। यहां बदमाशों की संख्या चार से पांच बताई गई है। शेष बदमाशों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच सके हैं।
थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि चिलमन का पुरा क्षेत्र में बदमाशों की आमद की सूचना मिल रही थी, उनके क्या इरादे थे, क्या किसी लूट डकैती का उद्देश्य लेकर आए थे या किसी से रंजिश के तहत वारदात करने का इरादा था, यह पूछताछ के बाद से सामने आएगा।