अतिक्रमण हटाने गई नपा टीम से व्यापारियों की झड़प

हाथ ठेला व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने का किया विरोध, पुलिस मौके पर पहुंची

भिण्ड, 05 मार्च। शहर के सदर बाजार के फुटपाथ पर हाथ ठेला लगाने वाले व्यापारियों को हटाने पहुंचे नगर पालिका का अतिक्रमण विरोधी दस्ता के साथ हाथ ठेला व्यापारियों की नोकझोंक हो गई। फुटपाथियों का विरोध देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी बुलाया गया। इस मौके पर महिलाओं द्वारा पुलिस प्रशासन व नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी भी की।
शहर के बाजार को सुसज्जित बनाने के लिए नगर पालिका के अफसर चुस्त दुरुस्त दिखाई दे रहे हैं। हालांकि शहर में हर जगह हाथ ठेले वालों ने अपने ठेले लगा रखे हैं, लेकिन शहर का सदर बाजार और गांधी मार्केट क्षेत्र फुटपाथी व्यापारियों के कारण अस्त-व्यस्त बना हुआ है। इन व्यापारियों को हॉकर्स जोन में जगह दी गई। परंतु वे हॉकर्स जोन में जाने के लिए तैयार नहीं है। पिछले दिनों नगर पालिका की अतिक्रमण विरोधी टीम ने सदर बाजार से अस्थाई फुटपाथियों को हटा दिया था। एक बार फिर से होली का त्योहार देखते हुए हाथ ठेला व्यापारी बाजार में आकर जमने लगे है। इन फुटपाथी व्यापारियों की वजह बाजार में हर वक्त जाम लगा रहता है। नगर पालिका का अतिक्रमण विरोधी दस्ता इस बाजार में लगातार निगरानी रख रहा है। इस बाजार में एक बार फिर से अस्थाई व्यापारी फुटपाथ पर अपना हाथ ठेला खड़ा करके व्यापार करने पहुंच गए हैं, इन्हें खदेडऩे के लिए अतिक्रमण विरोधी दस्ता बाजार में पहुंचा था। फुटपाथी व्यापारी और अतिक्रमण हटाने वाले कर्मचारियों और फुटपाथियों के बीच काफी देर तक बहस चलती रही। इसके बाद नगर पालिका कर्मचारियों ने कुछ फुटपाथियों पर सामान जब्त किए जाने की कार्रवाई भी की।

इनका कहना है-

अतिक्रमण विरोधी मुहिम पूरे शहर में चलाई जा रही है। सदर बाजार में कुछ अतिक्रमण कारी फुटपाथ पर आकर दुकानें सजा लेते हैं। इन्हें हॉकर्स जोन में शिफ्ट होना है। वे बार बार सदर बाजार में आ जाते हैं। इन्हें हटाने गए थे तभी कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया था।
राजेन्द्र सिंह चौहान, प्रभारी अतिक्रमण विरोधी दस्ता