भिण्ड, 05 मार्च। देहात थाना पुलिस ने इलाके में आटीआई रोड पर चार एवं ग्राम मुरलीपुरा के हार से पांच लोगों सहित दो स्थानों पर हारजीत का दांव लगाते नौ लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट तहत प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार जरिए मुखबिर पुलिस को सूचना मिली कि आईटीआई रोड पर केन्द्रीय विद्यालय के सामने कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने घेराबंदी कर विकास पुत्र लक्ष्मीनारायण बाल्मीक, अविनाश पुत्र जगदीश करोसिया, संजीव दौहरे पुत्र हरगोविंद दौहरे निवासी अम्बेडकर नगर एवं ओंकार भण्डारकर पुत्र सरनाम सिंह निवासी यदुनाथ नगर भिण्ड साहित चार लोगों को शनिवार की देर शाम दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से एक हजार 880 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की गई है। उधर मुरली पुरा करके वाले हार में जुआ खेलने की सूचना पर देहात पुलिस ने अजय पुत्र रंधीर सखवार, भारत सिहं पुत्र हरीबाबू सखवार, अशोक पुत्र पूजाराम जाटव, दिनेश पुत्र बेदरी प्रसाद जाटव एवं धर्मेन्द्र पुत्र मोहरमन जाटव निवासी गण मुरली पुरा भिण्ड सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन जुआरियों के कब्जे से दो हजार 450 रुपए की नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की गई है।