भौनपुरा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

भिण्ड, 02 मार्च। आसन नदी के पास भौनपुरा (चिराई) गोहद में चल रहे श्रीमद् भगवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी ग्वालियर, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं नवयुग मल्टी स्पेसिलिटी हॉस्पिटल गोविन्दपुरी के सहयोग से गुरुवार को नि:शुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 500 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया एवं लोगो का टेस्ट कर उन्हें मुफ्त दबाईयां उपलब्ध करवाई गई।
शिविर में जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी अरुणेश सिंह भदौरिया एवं राष्ट्रीय सचिव नरेन्द्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष हेमलता तोमर, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह तोमर के साथ नवयुग मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल गोविन्दपुरी के डायरेक्टर लक्ष्मण सिंह तोमर, डॉ. विकास पाठक, डॉ. आदित्य यादव, डॉ. राघवेन्द्र कुशवाह, डॉ. शिवांगी चतुर्वेदी, डॉ. गरिमा यादव एवं डॉ. दीपेन्द्र शर्मा ने अपना सहयोग दिया। जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी ने सभी सहयोगियों का स्वागत अभिनंदन किया।