भिण्ड, 02 मार्च। शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में नगर पालिका ने प्रयास तेज कर दिए हैं। सड़क किनारे हाथ ठेले लगाकर व्यापार करने वालों को सचेत किया जा रहा है।
निकाय सीएमओ ने शहर के हाथ ठेले वालों को हिदायत दी है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाके में ठेले लगाकर व्यापार न करें और गंदगी न फैलाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को निकाय सीएमओ ने गौरी किनारे मीट मण्डी के सामने रोड पर ठेला रख कर सड़क को अवरुद्ध एवं गंदगी कर रहे व्यापारियों को समझाइश दी और कहा कि कार्रवाई से बचने के लिए नियमों का पालन करें। दुकानदारों ने सीएमओ को आश्वासन दिया कि कल से सभी व्यापारी रोड पर हाथ ठेला नहीं लगाएंगे।
तीन दिवसीय श्रीराम चरितमानस सम्मेलन कल से
आलमपुर। आमलपुर कस्बे में तीन दिवसीय श्रीराम चरितमानस सम्मेलन का आयोजन चार मार्च से स्थानीय कृतिका मैरिज गार्डन में किया जा रहा है। श्रीराम चरितमानस सम्मेलन के दौरान पं. राघव किंकर महाराज कानपुर, पं. रामअवतार शास्त्री ग्वालियर, पं. राकेश रामायणी एवं योगेश्वरी देवी द्वारा दोपहर एक बजे शाम छह बजे तक भगवान श्रीराम की सुन्दर कथा श्रवण कराई जाएगी। यह जानकारी अशोक कुमार (मल्लू) दीवौलिया ने दी है।