प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाकर जनता को सुखद अहसास कराने वाला है बजट : पटसारिया

भिण्ड, 02 मार्च। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा को बजट पर बधाई देते हुए भाजपा के जिला प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया ने कहा कि प्रदेश के किसानों, युवाओं और महिलाओं के साथ ही हर वर्ग के हित का सर्वस्पर्शी बजट है। प्रदेश के बजट में महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना को लागू करने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है, वह अभूतपूर्व और सराहनीय कदम है। साथ ही प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर देने, किसानों को नॉन डिफॉल्टर श्रेणी में लाने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। प्रदेश सरकार ने स्वरोजगार स्किल, सिकल एनीमिया मिशन में बजट का प्रावधान किया है, प्रधानमंत्री की एनीमिया मुक्त भारत मिशन में अभूतपूर्व योगदान मिलेगा, जिससे युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।
जिला मीडिया प्रभारी पटसारिया ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने वर्षों पहले बेटियों को सशक्त बनाने के लिए जो प्रयास शुरू किए थे, उनके सुखद परिणाम आज प्रदेश में बदलते लिंगानुपात के रूप में दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने विधानसभा में जो बजट प्रस्तुत किया है, उसमें बेटियों, बहनों और समूची मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए प्रावधान हैं। बजट में युवाओं, बुजुर्गों, किसानों, विद्यार्थियों समेत हर वर्ग के लिए प्रावधान किए गए हैं। कांग्रेस ने जिन किसानों को छला उन्हें सहारा देगी शिवराज सरकार। इस बजट में शिवराज सरकार किसानों के कल्याण के लिए ढाई सौ करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है और यह बजट मप्र को विभिन्न क्षेत्रों में आत्म निर्भर बनाने वाला, लोगों की जिंदगी बदलने के अभियान को गति देने वाला बजट है।