मेहगांव पुलिस ने कस्बे में किया रात्रि भ्रमण

अवैध रूप ये शराब बेचने वालों पर की कार्रवाई

भिण्ड, 02 मार्च। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे तथा एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने पुलिस बल के साथ रात्रि में मेहगांव कस्बे का भ्रमण किया।
कस्बा भ्रमण के दौरान मेहगांव पुलिस ने भिण्ड-मेहगांव तिराहा, गोरमी तिराहा, हाट बाजार तथा मुख्य बाजार में पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च के दौरान रोड किनारे लगे ठेलों पर व उसके आस-पास शराब पीते मिले लोगों को सख्त हिदायत दी। साथ ही अवैध रूप से शराब बेचते मिले लोगों पर 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की, रात्रि में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों की रोक-टोक की एवं आने जाने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनकी फोर व्हीलर गाडिय़ों को चेक किया। सूचीबद्ध निगरानी बदमाशों व गुण्डों को उनके घरों पर चेक कर अपराध से दूर रहने की हिदायत दी। थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने मेहगांव की जनता से अपील की है कि जहां भी अपराध व अपराधियों की जानकारी मेरे मोबाइल नंं.9300599021 पर देकर सजग नागरिक के दायित्वों का निर्वाहन करें।

रेत के अवैध भण्डारण पर दी दबिश

थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविन्द्र शर्मा व खनिज विभाग निरीक्षक देवेन्द्र पटले ग्राम गाता के आगे अवैध रेत के भण्डारण की सूचना पर दबिश देकर मौके से रेत को जब्त किया है।