भिण्ड, 02 मार्च। तहसील भिण्ड के हल्का कीरतपुरा के तत्कालीन पटवारी पर ग्राम बिरधनपुरा के एक किसान ने रिश्वत का आरोप लगाया है। किसान की शिकायत पर तहसीलदार भिण्ड द्वारा संबंधित पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस में कहा गया है कि आवेदन रामनरेश सुमन पुत्र स्व. फौजीराम निवासी ग्राम बिरधनपुरा द्वारा जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई गई है कि पूर्व मौजा पटवारी विपेन्द्र सिंह चौहान द्वारा ग्राम चंदूपुरा में मृतक पिता के नाम की भूमि पर प्रार्थी के नाम नामांतरण करने हेतु 26 हजार रुपए लिए थे। बावजूद इसके न नामांतरण किया गया और पैसे भी वापस नहीं किए गए। इस शिकायत पर तहसीलदार भिण्ड द्वारा उक्त पटवारी को नोटिस जारी कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण मांगा है और कार्रवाई की बात कही गई है।