आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का बेटा नगर निगम में बना सब इंजीनियर

भिण्ड, 24 फरवरी। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम जरपुरा निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सत्यवती नरवरिया के पुत्र रामूसिंह ने इम्पोलोक्स सिलेक्शन बोर्ड भोपाल अगस्त 2022 में परीक्षा देकर इंजीनियर की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की और नगर निगम ग्वालियर में सब इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है।
इंजी. रामू सिंह की माताजी गरीब परिवार से होकर मेहनत करके अपने पुत्र को पढ़ाने के लिए पैसा खर्च किया। उनकी माताजी का कहना है कि बेटा अभी तो ये अंगडा़ई है आगे बहुत लड़ाई है, तुम्हें ऐसे ही मेहनत करके यूपीएसई की परीक्षा दिलवाकर आईएएस बनाना मेरा सपना है और उसे तुम्हे पूरा करना है वह मंजिल दूर नहीं है। अभी इस परीक्षा को पास किया है आगे पढ़ाई जारी रख कर उस परीक्षा को भी पास करना है और वह मंजिल भी दूर नहीं है। श्रीमती सत्यवती नरवरिया ग्राम जरपुरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ हैं और अपने ग्राम की आंगनबाड़ी को सुचारू रूप से चलाकर गौरव प्राप्त किया है। उनके परिवारीजन एवं रिश्तेदारों के अपने पुत्र पर गर्व है।