श्रीराम कथा में पधारे भक्तों का समिति ने जताया आभार
भिण्ड, 24 फरवरी। मंशापूर्ण हनुमान जी पर चली नौ दिवसीय संगीतमय दिव्य श्रीराम कथा के समापन अवसर पर शुक्रवार को हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। जिसमें समस्त भक्त मण्डल प्रसादी को वितरण में तल्लीनता से लगा रहा। मन्दिर प्रबंधक व समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह जादौन एवं पारीक्षत बीबीएस तोमर एवं समिति के सभी सदस्यों ने सभी भक्तोंजनों, पत्रकारों व प्रशासनिक अधिकारियों, नगर पालिका कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस विशाल आयोजन में आप सभी की विशेष भूमिका रही है, यह विशाल आयोजन आप सभी के सहयोग से संभव हुआ है, इसके लिए हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं।
होली मिलन एवं यज्ञोपवीत संस्कार हेतु पंजीयन शुरू
भिण्ड। कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट भिण्ड द्वारा होली मिलन के अवसर पर नौ मार्च को यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सर्व ब्राह्मण समाज के ऐसे परिवार जो अपने बालक का यज्ञोपवीत जनेऊ संस्कार करवाना चाहते हैं वे महासभा के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ओपी शुक्ला के मो.94257-51013, सहायक प्रबंध ट्रस्टी सत्यदेव पाण्डेय के. मो.99772-96973, महामंत्री डॉ. साकार तिवारी के मो.98935-91937 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।