नगर परिषद फूफ के कई वार्डों में निकाली गई विकास यात्रा
भिण्ड, 22 फरवरी। प्रदेश के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने बुधवार को नगर परिषद फूफ में आयोजित विकास यात्रा में कई विकास कार्यों का लोकार्पण करने के साथ हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। उन्होंने विकास यात्रा के दौरान शा. उमावि भवनपुरा में मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण के साथ विद्यालय में 19.36 लाख की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण भी किया। उन्होंने विद्यालय में पौधारोपण भी किया।
नगर परिषद फूफ में विकास यात्रा के दौरान जनता द्वारा सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। वार्ड क्र.आठ में विकास यात्रा के दौरान स्थानीय रहवासियों द्वारा ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत की। इस पर मंत्री डॉ. भदौरिया ने बिजली विभाग के अधिकारियों को तत्काल मौके पर आदेशित कर ट्रांसफार्मर को बदलवाया।
सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य जनहितैषी योजनाओं की जानकारी देकर उनसे पात्र हितग्राही को लाभान्वित करना है। गरीबों को नि:शुल्क इलाज आयुष्मान भारत निरामयम् योजना अंतर्गत मिल रहा है। पांच लाख रुपए तक का इलाज प्राईवेट अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड धारकों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गरीबों को पक्के मकान बनाकर उनके सपनों को पूरा किया है। इसी तरह मुख्यमंत्री ने भी गांव के बच्चों की चिंता की, उन्होंने हिन्दी मीडियम से पढऩे वाले विद्यार्थियों की मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में प्रारंभ हो सके इस हेतु प्रयास किए और आज मप्र देश का पहला राज्य बना है, जहां मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में प्रारंभ हुई है। सहकारिता मंत्री ने नगर परिषद फूफ के वार्ड क्र.दो में विकास यात्रा का उद्देश्य जनहितेषी योजनाओं की जानकारी दी।