पूर्वमंत्री आर्य पहुंचे शोकाकुल परिवार के बीच

भिण्ड, 22 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं शासकीय महाविद्यालय आलमपुर के जन भागीदारी समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव (कानूनगो) की चाची के निधन पर बुधवार को मप्र शासन के पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य एवं दतिया जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता मेघसिंह गुर्जर ने कानूनगो परिवार के बीच पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और श्रृद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर स्थानीय भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

साधारण सभा की बैठक 28 को

भिण्ड। जिला पंचायत भिण्ड की साधारण सभा की बैठक 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड जेके जैन ने बताया कि बैठक में खाद्य विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, लोक निर्माण विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, विद्युत विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा एवं अन्य विषय सभापति की अनुमति से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य जिला पंचायत निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।