अटल प्रोग्रेस-वे को लेकर किसानों का धरना आठवे दिन भी जारी

भिण्ड, 21 फरवरी। भारतीय किसान संघ जिला भिण्ड के नेतृत्व में अटल प्रोग्रेस-वे को अपने पूर्व निर्धारित स्थान से निकालने की मांग को लेकर अटेर क्षेत्र के किसानों का प्रतापपुरा में धरना आठवे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को धरने पर सुरपुरा गांव के किसान बैठे।
सुरपुरा के किसान राधेश्याम शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारी तो पूरे गांव की पूरी खेती दो हिस्सों में बंट रही है, जिससे हमको इस ओर से दूसरी ओर जाने के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही हम बहुत छोटे कृषक हैं, हमारी खेत की जोत का आकार एक हेक्टेयर से कम है, अगर हमारी जमीन एक्सप्रेस-वे में चली जाएगी तो हमारे सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।
धरने पर बैठने वालों में विजयराम शर्मा, रामशंकर शर्मा, विजय बुधौलिया, महेश सिंह, प्रहलाद सिंह, रमेश सिंह, रामचन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, बलवीर सिंह, शंभू सिंह, सुरेश शर्मा, केशव सिंह, रामकरण सिंह, केशव सिंह तोमर के अलावा भारतीय किसान संघ की ओर से संभाग उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नरवरिया, अटेर तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, गोरमी तहसील अध्यक्ष बलवीर सिंह नरवरिया, विनोद सिंह नरवरिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य दिनेश सिंह भदौरिया आदि प्रमुख हैं।