ग्राम ऐंतहार के वार्ड 10 में घरों के आसपास भरा है नालियों का पानी
भिण्ड, 18 फरवरी। जिले के अटेर जनपद के ग्राम ऐतहार ग्राम पंचायत के वार्ड क्र.10 के वाशिंदों द्वारा उनके घरों के आस-पास नालियों द्वारा हो रहे जलभराव की शिकायत मुख्यमंत्री से सीईओ तक की गई, लेकिन उन्हें आज तक जलभराव से निजात नहीं मिल पाई। लोगों ने इस पानी को नाले के माध्यम से गांव से बाहर निकालने की मांग की थी।
सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को सरपंच से लेकर जनपद पंचायत के अधिकारी पलीता लगाने में लगे हुए हैं। ग्राम ऐतहार निवासी गिर्राज शर्मा ने विगत 19 अप्रैल 2022 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड एवं कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन देकर समस्या से अवगत कराते हुए कहा था कि ग्राम पंचायत के वार्ड क्र.10 में उनके घर के सामने गांव की नालियों का गंदा पानी सार्वजनिक स्थल पर जमा हो रहा है, जिससे रास्ता अवरुद्ध होने के अलावा घर पर पहुंचना भी मुस्किल हो रहा है और गंदगी एवं बदबू से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। साथ ही वार्ड 10 एवं 11 के बच्चे स्कूल एवं आंगनबाड़ी तक पहुंचने में परेशानी उठा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि उनके घरों के पास से तालाब तक 200 मीटर नाले का निर्माण हो जाने से इस समस्या से निजात मिल जाएगी। बावजूद इसके अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके पहले आठ जनवरी 22 को उसी वार्ड के रामसिया शर्मा ने सीएम हैल्पलाइन में जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद 17 मई 2022 को उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखा, फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है।