एसडीईआरएफ टीम ने गौरी सरोवर में कूदी कन्या को सुरक्षित निकाला

भिण्ड, 18 फरवरी। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत गौरी सरोबर में आत्म हत्या करने के इरादे से एक कन्या कूद गई। जिसे एसडीईआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया है।
जानकरी के अनुसार शनिवार की दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि गौरी सरोवर में एक कन्या के कूद गई है। तभी सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम द्वारा तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर कन्या को सुरक्षित निकाल लिया गया। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने एसडीईआरएफ द्वारा सफल रेस्क्यू पर टीम को बधाई देने के साथ पुरुस्कार देने की घोषणा की है।