शिव बारात महोत्सव समिति ने शहर में किया भ्रमण
भिण्ड, 16 फरवरी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भिण्ड शहर में 18 फरवरी शनिवार को भव्य शिव बारात निकाली जाएगी। जो कालेश्वर महादेव मन्दिर गौरी सरोबर से प्रारंभ होकर वनखण्डेश्वर महादेव मन्दिर पहुंचेगी। जहां भगवान शिव एवं माता पार्वती के प्रतिकात्मक विवाह का आयोजन किया जाएगा।
शिव बरात महोत्सव समिति ने शिव बारात में शामिल होनें के लिए शहर में भ्रमण कर शहर वासियों और राहगीरों को 18 फरवरी को शिव बारात के लिए पीले चावल देकर आमंत्रित किया। इस अवसर पर डॉ. रमेश दुबे. अमित दुबे, अमित जैन, अतुल पाठक, प्रशांत सोनी, रवि बाजपेई, सूरज बरुआ, पीयूष शर्मा, लटूरी प्रसाद शर्मा, ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी, विपिन बघेल, मनोज जैन, गोपाल राजावत, रिंकू तिवारी, दिलीप जैन, सुभाष दुबे, अभिषेक मिश्रा, पुष्पेन्द्र यादव, यश सोनी ने शहर में भ्रमण कर सभी लोगों को पीले चावल देकर शिव बारात के लिए आमंत्रित किया।
यह होंगे कार्यक्रम
17 फरवरी को काली माता मन्दिर गौरी रोड पर मण्डप, संगीत, हल्दी लवण का कार्यक्रम दोपहर दो बजे से रात्रि आठ बजे तक होगा। जिसमें सभी भक्तों को कढ़ी एवं भात प्रसाद का वितरण किया जाएगा। 18 फरवरी को भोले बाबा लालबत्ती की पालकी में शहर का भ्रमण करते हुए गौरी पर काली माता मन्दिर पर पहुंचेंगे। बारात में दर्जनों रथ, बग्गी, बैण्ड शामिल होंगे।