शिवरात्रि पर्व को लेकर गोरमी थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 16 फरवरी। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर गोरमी थाने में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर ने आयोजित की। उन्होंने सभी से शिवरात्रि पर्व को मिल-जुलकर मनाने के लिए कहा एवं लोगो की समस्याओं को सुना। इस मौके पर थाना एसआई सुधाकर सिंह तोमर ने कहा कि कोई भी नशा करके न घूमे, अन्यथा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में गोकुल सिंह परमार, मानसिंह यादव, महेश्वरी जाटव, जगत सिंह, शिवराज यादव, सुभाष सोनी, बॉबी जैन, अशोक नरवरिया, कमल, हरिओम, मुन्ना खान, रणवीर परमार, मुकेश सिंह, रज्जन भदौरिया, राजीव श्रीवास्तव सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

महाशिवरात्रि पर आज व कल रहेगा भारी वाहनों पर प्रतिबंध

जिला दण्डाधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने पुलिस अधीक्षक भिण्ड के प्रतिवेदन पर महाशिवरात्रि के पर्व के मद्देनजर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत 17 फरवरी को सुबह छह बजे से 18 फरवरी को रात्रि 11.59 बजे तक जिला भिण्ड अंतर्गत सभी प्रमुख मार्गों से गुजरने वाले भारी/ बड़े वाहन (रेत-गिट्टी) की आवाजाही तथा मुख्य मार्ग की सड़क के मध्य से दोनों ओर 50-50 मीटर की सीमा तक भारी/ बड़े वाहनों (रेत-गिट्टी) को अनावश्यक पार्किंग के संबंध में यह प्रतिबन्धात्मक आदेश दिया है कि कोई भी व्यक्ति जिला भिण्ड अंतर्गत सभी प्रमुख मार्गो से गुजरने वाले भारी/ बड़े वाहन (रेत-गिट्टी) की आवाजाही नहीं करेगा और न ही प्रमुख मार्गो में भारी/ बड़े वाहनों (रेत-गिट्टी) को अनावश्यक पार्किंग न तो करेगा या प्रयास करेगा अथवा प्रेरित करेगा। कोई भी व्यक्ति जिला भिण्ड अंतर्गत सभी प्रमुख मार्गो से गुजरने वाले भारी/ बड़े वाहन (रेत-गिट्टी) की आवाजाही करके और न ही प्रमुख मार्गों में भारी/ बड़े वाहनों (रत-गिट्टी) को अनावश्यक पार्किंग करके आवागमन को अवरुद्ध करेगा और न ही प्रयास करेगा अथवा प्रेरित करेगा।