भिण्ड, 12 फरवरी। नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.एक में रविवार को विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। विकास यात्रा रथ को सांसद संध्या राय एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रणवीर जाटव व नगर परिषद अध्यक्ष रायश्री मुकेश जाटव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
नगर परिषद द्वारा वार्ड क्र.एक में स्थित शामावि में विकास यात्रा के शुभारंभ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद संध्या राय एवं विशिष्ट अतिथि निगम अध्यक्ष रणवीर जाटव ने कार्यक्रम में पधारे नगर वासियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में समझाया।
रणवीर जाटव ने कहा कि सरकार द्वारा विकास यात्रा चलाई जा रही है, जिससे हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं, विकास यात्रा के माध्यम से जन-जन तक शासन की कल्याणकारी नीतियों का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने मौके पर ही मप्र भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के श्रमिक कार्ड भी हितग्राहियों को वितरित किए और ग्रामीणों की मांग पर माध्यमिक विद्यालय सिंघवारी के लिए एक सामुदायिक भवन और हैण्डपंप लगवाने का ग्रामीणों से वादा किया।
इस अवसर पर नप अध्यक्ष रायश्री मुकेश जाटव, सीएमओ मनोज कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार निशीकांत जैन, जनपद सीईओ गोहद, भाजपा नेता विश्वनाथ सिंह गुर्जर, वार्ड एक के पार्षद शब्बीर खान, वार्ड छह के पार्षद अनिल सिंह गुर्जर, नप के स्वच्छता निरीक्षक राघवेन्द्र शर्मा, बीआरसी, शा. उमावि मालनपुर के प्राचार्य फोदल सिंह कुशवाह, राजस्व निरीक्षक नरेन्द्र सिंह सिकरवार, पटवारीगण संजय शर्मा, आदित्य सिंह कुशवाह, अजय खरे इत्यादि अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।