भिण्ड, 12 फरवरी। दबोह थाना पुलिस ने रविवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाकर चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी और नियमों की अव्हेलना करने वालो के चालान काटे।
थाना निरीक्षक संजीव तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना पुलिस नियमित रूप से वहानों की जांच करती है तथा ट्रैफिक नियमें की पालना की हिदायत दी जाती है। इसके साथ जो वाहन चालक बिना हेलमैट, बिना आवश्यक डाक्यूमेंट्स, तेज गति, दो से अधिक सवारियां बैठाने, बिना नंबर प्लेट के दो पहिया वाहन चलाते उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है। इसी प्रकार चार पहिया वाहनों को बिना सीट बेल्ट लगाए, रफ ड्राइविंग, तेज रफ्तार, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने जैसे हालातों में कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि जो वाहन चालक यातायात नियमों की पालना नहीं करेगा वो दुर्घटना का शिकार भी हो सकता है। सभी यातायात नियमों की पालना करें, ताकि शाम को अपने घर समय पर पहुंच सकें। इस कार्रवाई में थाना निरीक्षक संजीव तिवारी, एएसआई तोमर, आरक्षक आकाश कैन, गौरव पालीवाल, नरेन्द्र शाक्य, सतेन्द्र गुर्जर, अभिषेक यादव, सोनू तोमर आदि मौजूद रहे।
इनका कहना है-
सभी वाहन चालकों से अपील है कि नियम सभी के लिए एक हैं, ट्रैफिक नियम का पालन करें, चार पहिया वाहन में सील्ट बैल्ट एवं बाइक चालक हेलमेट अवश्य लगाएं, पुलिस का सहयोग करें।
संजीव तिवारी, थाना निरीक्षक दबोह