जस्टिस फॉर भिण्ड मुहिम के तहत शहरीजनों ने निकाली रैली

मेडिकल कॉलेज, नगर निगम, भिण्ड से भोपाल, दिल्ली व अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन की मांग की

भिण्ड, 29 जनवरी। मेडिकल कॉलेज, नगर निगम, भिण्ड से भोपाल, दिल्ली व अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन आदि मांगों को लेकर समाजसेवियों द्वारा चलाए जा रहे जस्टिस फॉर भिण्ड मुहिम के अंतर्गत रविवार को बिहारी पार्क गौरी सरोवर से लहार चुंगी तक रैली निकाली गई। जिसमें लगभग तीन सैकड़ा लोगों ने भाग लिया। रैली में तमाम बुद्धिजीवी, समाजसेवी, अभिभाषक, भूतपूर्व सैनिक, अध्यापक, युवा-युवतियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस मौके पर जस्टिस फॉर भिण्ड के सदस्य सतीश राजावत ने बताया कि पिछले तीन माह से लगातार लोगों को जागरुक कर रहे हैं एवं हमारे द्वारा हस्ताक्षर अभियान व मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भी भेजे जा रहे हैं। धीरे-धीरे हमारा आंदोलन गति पकड़ रहा है, जैसा कि आज की रैली में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया। अगर हमारी मांगे जल्द नहीं मानी गई तो आने वाले समय में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल की भी योजना बनाई जा रही है। हमारा भिण्ड जिले की पांचों विधानसभा के विधायकों से निवेदन है कि जस्टिस फॉर भिण्ड की मांगों के लिए आप भी प्रयास अपना भरपूर प्रयास करिए, अन्यथा हमें मजबूरन आप सभी का पुतला दहन कर आप सभी का विरोध करना पड़ेगा। हमारी भिण्ड के युवाओं से अपील है आप सभी ज्यादा से ज्यादा मात्रा में जस्टिस फोर भिण्ड के साथ जुडि़ए और भिण्ड के साथ होने वाले अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाइए।
भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि हमारा संघ इस आंदोलन में जस्टिस फोर भिण्ड के साथ है और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं, तब तक हार नहीं मानेंगे। दानवीर दीक्षित, बादशाह खान, सहेश सिंह, साकेत सक्सेना, जयदीप सिंह, साकेत सक्सेना, योगेश सिंह, रिशेन्द्र राजावत, विक्रांत दीक्षित, हरीश भदौरिया चंद्रभान सिंह, छोटू पंडित, आशीष ओझा, कृष्णा शास्त्री आदि मौजूद रहे।