वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक मजबूती से कार्य करना होगा : आशुतोष तिवारी

भाजपा मण्डल मिहोना की कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न

मिहोना, 29 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी मण्डल मिहोना की कार्यसमिति बैठक मंदाकिनी पैलेस मिहोना में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आकांक्षी विधानसभा लहार क्र.11 के प्रभारी एवं पूर्व संगठन मंत्री अधोसंरचना ग्रह निर्माण निगम अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) आशुतोष तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में एवं मंचासीन अतिथियों में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक चौधरी, विधानसभा संयोजक नवल किशोर मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री आरबी सिंह बघेल, जिला कोषाध्यक्ष मनोज शास्त्री, जिलामंत्री एवं मिहोना मण्डल प्रभारी राजेश कौरव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष हृदेश सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष मिहोना संतोष बौहरे, पूर्व मण्डल महामंत्री उमाशंकर तिवारी, महिला मोर्चा मण्डल महामंत्री श्रीमती चित्ररंजना श्रीवास्तव मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार पूर्व पार्षद हरिबाबू निराला ने किया।

निगम अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि मण्डल के सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं को मण्डल, शक्ति केन्द्र एवं बूथ स्तर तक मजबूती से कार्य करना होगा। बूथ के त्रिदेव समिति, शक्ति केन्द्र की समितियों एवं मण्डल के सभी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं को चिंता के साथ कार्य करना होगा। हमारी पार्टी हमारे वरिष्ठ नेतृत्व की ऐसी आकांक्षा है कि जो विधानसभा मप्र में हम कई बार से हार रहे हैं ऐसी विधानसभाओं को आकांक्षी विधानसभा का नाम देकर उनमें सक्रियता से कार्य करके उन विधानसभा में अपनी पार्टी का परचम लहराना है। इस कार्य को करने के लिए हम और आपको तन-मन-धन से लगना होगा। क्योंकि समय बहुत कम है आज से ही हम अपने कार्य में लग जाए इसी आशा और विश्वास के साथ मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।
कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष विकास बौहरे ने कहा कि पार्टी की जो मनसा है जो आशा है हमारी विधानसभा के कार्यकर्ताओं से उसी के निमित्त आप सभी से यह आग्रह करता हूं कि आप लोग और हम सब मिलकर पार्टी की उस आकांक्षा, आशा से पार्टी ने हमारी विधान सभा को आकांक्षी विधानसभा का नाम दिया है, हम पार्टी के उस उद्देश्य के साथ लग जाएं और पार्टी की जो आकांक्षा है उसको पूर्ण करके 50 प्रतिशत से अधिक मतों का समर्थन लहार विधानसभा में हमारे पार्टी के प्रति हो जाए। इसी के साथ मैं आप सबको धन्यवाद देता हूं।
अंत में आभार प्रदर्शन भाजपा मण्डल महामंत्री रुद्रप्रताप सिंह ने किया। बैठक में मण्डल महामंत्री बाल्मीकि और मण्डल के पदाधिकारीगण एवं मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष, पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।