नशामुक्त प्रदेश की मुहिम में उमा दीदी को मेरा समर्थन : कटारे

भारत जोड़ो यात्रा और हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगी : जयश्रीराम

भिण्ड, 29 जनवरी। कांग्रेस पार्टी द्वारा रविवार को उच्च विश्रांति गृह भिण्ड के मीटिंग हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें मप्र कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त महामंत्री जयश्रीराम बघेल एवं कांग्रेस पाल बघेल सामाजिक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रामशेष बघेल के साथ अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे, प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज, संगठन मंत्री इरशाद अहमद, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, अटेर ब्लाक अध्यक्ष अरविंद बघेल और पिछड़ा वर्ग की वरिष्ठ नेता सुशीला नरवरिया उपस्थित रहे।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश महामंत्री जयश्रीराम बघेल ने कहा कि मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा एवं कांग्रेस पार्टी में सभी समाजों को जोडऩे के लिए कार्यक्रम प्रारंभ कर दिए हैं। कांग्रेस के प्रभावी एवं उत्साही का समर्पित कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। मप्र कांग्रेस समाज समन्वयक प्रकोष्ठ का गठन किया गया है, जिसमें अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे की अनुशंसा से बोल (पाल) समाज के लिए जयश्रीराम बघेल को प्रदेश संरक्षक एवं रामशेष बघेल को प्रदेश समन्वयक नियुक्त किया गया है।

अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, पूर्व अध्ययक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की भावना के अनुरूप संपूर्ण मप्र में बघेल (पाल) समाज को संगठित कर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोडऩे एवं बघेल (पाल) समाज के संरक्षण के लिए कार्य करेंगे।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जंगल राज्य कायम है। आज जनता बेरोजगारी एवं मेहगाई की मार से आर्थिक संकट में है। मप्र सरकार एवं केन्द्र की सरकार जन समस्याओं के प्रति पूरी तरह लापरवाह है। भाजपा का एक सूत्री कार्यक्रम साम, दाम, दण्ड, भेद की नीति से चुनाव जीतना है। मप्र सरकार पूरी तरह से कर्ज में डूब कर दिवालिया होने की स्थिति की ओर जा रही है। इसलिए शासकीय संपत्ति को बेचना प्रारंभ कर दिया है। भिण्ड-इटावा रोड पर सिंचाई कॉलोनी की पूरी जगह किसी प्राइवेट कंपनी को बेच देने के बारे में आम जनता में चर्चा है। भिण्ड शहर में मेडीकल कॉलेज खोलने की मांग की ओर प्रदेश सरकार ने कभी भी ध्यान नहीं दिया है।

भाजपा शासन में पिछड़ा वर्ग पर अत्याचार बढ़ा

प्रदेश कांग्रेस सामाजिक समन्वय प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष रमशेष बघेल प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में संपूर्ण प्रदेश में पाल बघेल के साथ पिछड़ा वर्ग पर अत्याचार बढ़ा है और उन्हे झूंठे प्रकरणों में फसा कर प्रताडि़त किया गया है, अभी हाल में ग्राम उदोतपुरा थाना देहात जिला-भिण्ड के अंतर्गत बघेल समाज की नाबालिग कन्या की हत्या की गई है। ऐसे जघन्य अपराध करने वाले हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की लिए आप सभी पत्रकारों के माध्यम से मांग करते हैं, अन्यथा कांग्रेस पार्टी और बघेल समाज सहित संपूर्ण पिछड़ा वर्ग आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

नशा मुक्त प्रदेश की मुहिम में उमा दीदी को मेरा समर्थन

पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने कहा कि भाजपा सरकार और मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शराब माफियाओं से गठजोड़ है, प्रदेश का युवा बेरोजगार होकर नशा की गिरफ्त में आ चुका है और सरकार शराब माफियाओं को संरक्षण दे रही है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जी की नशा मुक्ति अभियान का हम समर्थन करते हैं। उमा दीदी जैसे बेबाक शैली वाली नेता की देश को जरूरत है, दुर्भाग्य है प्रदेश की भाजपा सरकार अपने नेता की हो जनभावना से जुड़ी इस मुहिम का भी विरोध कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष को ईडी का नोटिस दवाब की राजनीति पूर्व विधायक हेमंत कटारे से पत्रकारों ने सवाल किया, आपके नेता प्रतिपक्ष को ईडी का नोटिस भेजा गया है, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कटारे ने कहा कि ये विपक्ष की आवाज को दबाने का सरकार द्वारा असफल प्रयास है, ईडी हो या सीआईडी या सीबीआई कांग्रेस डरने वाली नहीं है, हम जनता के आशीर्वाद से अपने नेता कमलमाथ के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे और भाजपा का सूपड़ा साफ करेंगे।