दबोह, 23 अगस्त। नगर दबोह में मुस्लिम समुदाय द्वारा कब्रिस्तान परिसर पर हजरत इमाम हुसैन की याद में रविवार की शाम को कब्रिस्तान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वार्ड क्र.नौ के निवासी दाऊद पठान ने बताया कि कब्रिस्तान में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम अपने आप में अनोखा व सीख लेने वाला है, जिसमें पैगंबर साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश करने के साथ ही शांति व सद्भावना की शिक्षा और पर्यावरण को महत्त्व दिया। कार्यक्रम में रहीश खान, शकीर खान, सलमान पठान, अमन पठान, फरियाद पठान आदि मौजूद रहे।