मुसावली गांव की बीहड़ में शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़े लूट के आरोपी

मामला- गोहद में गल्ला व्यापारी से लूट का

भिण्ड, 19 जनवरी। गोहद में व्यापारी से लूट करने वाले चार आरोपियों को शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ लिया है। ये चारों बदमाश भारौली थाना क्षेत्र के मुसावली गांव में शर्ट एनकाउंटर के दौरान गोहद थाना पुलिस और भारौली थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पकड़े गए। मौके पर भिण्ड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार पहुंच गए।
गोहद कस्बे में मण्डी में गल्ला व्यापारी के साथ 14 लाख 48 हजार की लूट की वारदात बुधवार को पिस्टल की नोक पर बदमाशों ने की। ये वारदात किसान गंगा सिंह गुर्जर की आंखों के सामने हुई थी। इसके बाद किसान की सूझबूझ के चलते बदमाशों को कार छोड़कर भागना पड़ा। गोहद पुलिस ने वारदात के बाद भागे बदमाशों की कार को जब्त किया और महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे। इस वारदात में अब तक की जानकारी के मुताबिक तीन से चार बदमाश शामिल होने की सूचना मिल रही है। इस वारदात को अंजाम देने के लिए वे अपने दोस्त की कार को मांग कर लाए थे।

गोहद में गल्ला मण्डी के पास में गल्ला व्यापारी राकेश सिंघल से दिनदहाड़े पिस्टल की दम पर बदमाशों ने 14 लाख 48 हजार की लूट की वारदात को अंजाम देते हुए स्कार्पियो कार से भाग खड़े हुए। वारदात को किसान गंगासिंह गुर्जर ने देखा और उन्होंने बदमाशों की पकड़ के लिए पीछा करना शुरू कर दिया। बदमाशों का पीछा करते हुए किसान ने करीब 10 किमी तक अपनी गाड़ी को दौड़ाया। इस दौरान किसान ने अपने गांव के पलिया के लोगों से रास्ते में पटेला और ट्रॉली समेत अन्य सामान सड़क पर रास्ते में डालने की बात कही। जिससे पकड़ा जा सके। बदमाशों ने जुताई के काम में आने वाला लकड़ी के पटेला पर तेज रफ्तार में स्कार्पियो कार को चढ़ा दिया। इससे कार के आगे दोनों टायर पंचर हो गए। बदमाशों को कार को मौके पर छोड़कर भागना पड़ा। भागते हुए बदमाशों ने गंगा सिंह पर हवाई फायर किया, जिसके जवाबी फायर में किसान गंगा सिंह ने भी गोली चलाई। इस घटना के दौरान बदमाश खेतों में खड़ी हुई सरसों की फसल में समां गए। चार से पांच किमी तक पुलिस ने ग्रामीणों के साथ सर्चिंग की। हालांकि पुलिस की पकड़ से दोनों बदमाश भाग निकले।

घटना में शामिल कार मीरा कॉलोनी की

मौके पर पकड़ी हुई कार के आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंच चुकी है, हालांकि पुलिस के हाथ बदमाश नहीं आए हैं। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने भिण्ड के मीरा नगर में रहने वाले एक व्यक्ति से अपनी स्कॉर्पियो कार देकर दोस्त की स्कार्पियो कार को ग्वालियर ले जाने की बात कह कर ले गए थे। इसके बाद बदमाशों ने गोहद में जाकर लूट की वारदात करने का प्लान तैयार किया। बदमाशों ने व्यापारी राकेश सिंघल पर निशाना साधते हुए 14 लाख 48 हजार की लूट की। घटना के बाद पुलिस ने स्कार्पियो कार को जब्त किया और इसके आधार पर आरोपियों की पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस आरोपियों के परिजनों के साथ आरोपियों के पकड़े जाने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले में इस पुलिस के बोलने से बच रहे हैं।