बारिश के चलते मकान गिरा, मलवे में दबकर गृहस्थी का सामान नष्ट

भिण्ड, 21 अगस्त। लहार अनुभाग के अंतर्गत ग्राम अमाहा में गंभीर सिंह पुत्र स्व. भगवान दास कौरव का पुराण रहवाशी मकान बारिश के चलते धराशाई हो गया। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि रविवार को सुबह से ही तेज बारिश हुई जिसके चलते दीवारों में सीलन आने से घर गिर गया, जिससे घर के अंदर रखा घर गृहस्थी का सामान उसमे दबकर नष्ट हो गया। गनीमत रही कि जिस समय दीवारें भरभराकर गिरी उसमें कोई परिवार का सदस्य मौजूद नहीं था। आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा मलबे को हटाकर पशुओं को सुरिक्षत निकल लिया। यहां बताना मुनासिब होगा कि गंभीर सिंह निर्धन परिवार से हैं। वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। उनका पूरे साल भर का अनाज, भूसा, खाने-पीने का सामान मलवे में दबकर नष्ट हो जाने के कारण संकट खड़ा हो गया है।