भिण्ड, 21 अगस्त। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमृतपुरा निवासी एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट आरोपी के विरुद्ध धारा 366, 376(2)(एन), 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम अमृतपुरा निवासी फरियादिया ने पुलिस को बताया कि ग्राम गिजुर्रा निवासी उसका सजातीय दीपक परिहार गत 11 मई 2021 को उसे अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया और जबरन गलत काम किया। आरोपी ने फरियादी को धमकी दी थी कि अगर यह बात किसी को बताई तो वह उसे जान से मार देगा। जिससे फरियादिया डर गई, जब आरोपी ने पुन: फरियादिया को परेशान किया तब जाकर उसने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।