भिण्ड, 21 अगस्त। भिण्ड जिले में गत एक जून से 21 अगस्त तक 600.6 मिमी औषत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड के अनुसार यह औषत वर्षा जिले के भिण्ड में 722.2 मिमी, अटेर में 603 मिमी, मेहगांव में 618 मिमी, गोहद में 554 मिमी, लहार में 684 मिमी, रौन में 508 मिमी, मिहोना में 575 मिमी, मौ में 639 मिमी एवं गोरमी में 503 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 600.6 मिमी है। जिले की सामान्य वार्षिक वर्षा 668.3 मिमी है। जिले में आज की वर्षा भिण्ड में 73 मिमी, अटेर में 56 मिमी, गोहद में 24 मिमी, लहार में चार मिमी, रौन में 10 मिमी, मिहोना में तीन मिमी, मौ में एक मिमी, गोरमी में तीन मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिसका औसत 19.03 मिमी है।
कोरोना कफ्र्यू संबंधी निर्देश 30 अगस्त तक प्रभावशील रहेंगे
भिण्ड। कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए कोरोना कफ्र्यू संबंधी प्रतिबंधों को बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया है कि पूर्व में जारी निर्देशों को 30 अगस्त तक जारी रखने के आदेश गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा सभी कलेक्टर्स को दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार पूर्व में जारी दिशा-निर्देश अनुसार उक्त प्रतिबंध 20 अगस्त तक प्रभावशील थे, जिसे बढ़ाकर 30 अगस्त कर दिया गया है। राज्य के विभिन्न जिलों में कोविड-19 संक्रमण संबंधी नवीन प्रकरण मिलने पर शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने जिला कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि कोरोना कफ्र्यू संबंधी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।