अटल रत्न सम्मान समारोह में अर्पित गुप्ता हुए सम्मानित

गणतंत्र की जड़ों को सींचने का कार्य करती है पत्रकारिता : गुप्ता

भिण्ड, 30 दिसम्बर। गणतंत्र की जड़ों को सींचने का कार्य पत्रकारिता करती है। व्यवसायिकता के इस दौर में भी बहुत से पत्र-पत्रिकाएं और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल स्वस्थ पत्रकारिता के मूल्यों की पालना कर रहे हैं, जो सराहनीय है। यह बात ग्वालियर में आयोजित अटल रत्न सम्मान समारोह के दौरान लेखक, समाजसेवी अर्पित गुप्ता ने कही।
ग्वालियर शहर के सिटी सेंटर स्तिथ होटल सिल्वर ओक में प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ द्वारा अटल रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शहर व बाहर से आये हुए पत्रकार व समाजसेवियों का संस्था के द्वारा सम्मान किया गया। जिस दौरान लेखक, समाजसेवी अर्पित गुप्ता का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में ग्वालियर नगर निगम की महापौर शोभा सिकरवार, ग्वालियर ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नोटिया व प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के प्रमुख रविन्द्र पवैया व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। यह आयोजन ग्वालियर की शान भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। जिसमें अटलजी के जीवन के ऊपर प्रकाश डाला गया और उनके पदचिन्हों पर चलने की शपथ ली गई।
सम्मान कार्यक्रम के दौरान अर्पित गुप्ता ने कहा कि अटलजी पर समस्त ग्वालियर वासियों को गर्व है, क्योंकि ग्वालियर शहर की मूल पहचान उन्हीं से है। अटलजी एक बेहतरीन कवि थे। वहीं उन्होंने पत्रकारों के लिए कहा कि मीडिया की विश्वसनीयता और साख को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हम सब सच के साथ रहें और पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष रिपोर्टिंग करें।
यहां बताना मुनासिव होगा कि अर्पित गुप्ता को पहले भी समाजसेवा, लेखनी व पत्रिकारिता के क्षेत्र में कई अवार्ड मिल चुके हैं। जिसमें वर्ष 2018 में राजस्थान जयपुर में उन्हें साहित्यकार सम्मान, वर्ष 2019 में हरियाणा जिले में साहित्यकार सम्मान से नवाजा जा चुका है। इसके साथ जी उन्हें दौसा (राजस्थान), ग्वालियर, दतिया, भिण्ड आदि जिलों में भी सम्मानित किया जा चुका है। अर्पित गुप्ता पत्रकारिता के साथ साथ समाजसेवा भी करते हैं एवं वह एक बेहतरीन लेखक भी हैं। प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ द्वारा सम्मानित होने पर अर्पित गुप्ता ने पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।