फर्जी तरीके से कॉल कर खाते से हजारों रुपया पार

भिण्ड, 30 दिसम्बर। मौ नगर निवासी आसिफ शेख पुत्र असगर शेख के खाते से गत दिवस किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर फ्रॉड कॉल आने पर राशन कार्ड संबंधी कुछ पूछा गया। इसके बाद उससे ओटीपी प्रप्त कर उसके खाते से 50 हजाज 934 हजार रूपए पार हो गए। टेलीफोन बंद बताने पर ट्रूकोलर पर उसका नाम आशीष यादव मोबाइल नं. 6392920359 है।आवेदक आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और मेलों में धंधा करता है। मौ पुलिस ने आवेदक को साइबर सेल में जानकारी करने की बात कही है। मौ में इस घटना के लगभग आधा दर्जन लोग शिकार हो चुके हैं, उनमें आसिफ शेख, अकरम शेख, जतीश जैन आदि हैं।

डीईओ का तुगलकी फरमान : नियम विरुद्ध वर्ग दो के शिक्षक को सौंपा चार्ज

मौ। शासकीय कन्या उमावि मौ का चार्ज नियम विरुद्ध संविदा वर्ग दो के शिक्षक को दिए जाने से छात्राओं, पालकों ने नाराज होकर विधायक मेवाराम जाटव को एक ज्ञापन सौंपा है। शिकायत में बताया गया है कि अशोक शर्मा संविदा शिक्षक वर्ग दो को विद्यालय का चार्ज दिया है, जबकि इन पर पहिले से ही शासकीय हाईस्कूल बड़ेरा का प्रभार है। नियमानुसार हायर सेकेंड्री कन्या स्कूल मौ में वर्ग एक के शिक्षक को चार्ज मिलना चाहिए। किन्तु जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड ने सारे नियम ताक पर रखकर नियम विरुद्ध तरीके से अशोक शर्मा जो संविदा शिक्षक वर्ग दो के शिक्षक हैं, उन्हें प्रभार दे दिया है।