भिण्ड, 12 दिसम्बर। शहर के हृदय स्थल गौरी सरोवर में इन दिनों राज्य स्तरीय कयाकिंग एवं केनोइंग ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। जिसमें प्रदेशभर के उत्कृष्ट खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव के संयोजन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें में दिल्ली के गुणवीर राना, भिण्ड के डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला, घिरोर मैनपुरी के सतीश मधुप, भिण्ड के महावीर तन्हा व प्रदीप बाजपेई युवराज, इटावा के डॉ. राजीव राज, भिण्ड के रामकुमार पाण्डे, इटावा के रोहित चौधरी, भिण्ड के चंद्रशेखर कटारे, इटावा के कुमार वैभव तथा भिण्ड के कवि राधेगोपाल यादव ने शानदार कवितापाठ किया। कार्यक्रम का संचालन सतीश मधुप ने किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक प्रतिनिधि सुनील वाल्मीकि, शैलेश नारायण सिंह, जन अभियान परिषद के शिवप्रताप सिंह भदौरिया, गगन शर्मा, आशुतोष शर्मा नंदू, फौजी सरकार जयदीप सिंह, मोहित दीक्षित, राहुल मिश्रा, एडवोकेट महेश मिश्रा आदि गणमान्य नागरिकों ने कवियों का स्वागत किया।