विकलांग बल के प्रदेश सचिव ने उज्जैन एवं धार जिले का किया भ्रमण
भिण्ड, 12 दिसम्बर। विकलांग जनों की समस्याओं को सुनने के लिए प्रदेश सचिव सौरभ बघेल ने उज्जैन एवं धार का जिले का दो दिवसीय भ्रमण किया। भिण्ड जिले से धार जिले के बदनावर तहसील पहुंचे प्रदेश सचिव सौरभ बघेल का बदनावर जिलाध्यक्ष प्रकाश राठौर ने फूल माला के साथ प्रथम नगर आगवन पर अपने साथियों सहित किया भव्य स्वागत। इस स्वागत की कड़ी में बदनावर नगर भाजपा अध्यक्ष अक्षय शर्मा एवं पत्रकार गणेश ने भी अतिथि देवो भव: की परंपरा निभाई और प्रदेश सचिव का पुष्पमाला से स्वागत किया।
प्रदेश सचिव ने बताया कि उज्जैन, धार एवं इंदौर जिलों में प्राइवेट बसों में जो 50 प्रतिशत किराये की छूट शासन के अनुसार विकलांगजन को दी गई है, उस नियम को तीनों जिलों में बस कंडेक्टर नहीं मान रहे हैं, स्वयं प्रदेश सचिव ने उज्जैन से धार जिले की यात्रा की बीके यादव ट्रेवल्स के माध्यम से की। उन्होंने बताया कि जब यात्रा के दौरान बस कंडेक्टर से कहा कि प्राइवेट बस में किराया 50 प्रतिशत छूट मप्र शासन के तहत विकलांगजनों को मिल रही है, तो कंडेक्टर का कहना था कि ये छूट हमारी बसों में नहीं चलती, ना हमारे बस मालिक ने बताया है। तब प्रदेश सचिव ने कहा कि हम आरटीओ से बात करें, तब कहीं जाकर उनका 50 प्रतिशत किराया माफ किया गया।
प्रदेश सचिव का कहना था कि मप्र में अभी कुछ ही जिलों में नाम मात्र विकलांग जन की नि:शक्तजन भर्ती हो रही है, उस कड़ी में धार जिला भी है, वहां के विकलांग बल की इकाई के सदस्यों ने प्रदेश सचिव को अवगत कराया कि धार जिले में अभी कोई विशेष विकलांग जन भर्ती नहीं हुई, ना ही विकलांग जन को स्वरोजगार हेतु लोन उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार बदनावर नगर के विकलांग बंधुओं ने प्रदेश सचिव को अनेको समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव ने शासन-प्रशासन को सचेत किया कि अगर हम विकलांग जनों की समस्याओं को नहीं सुना जाता है, तो हम भी अपना हक मांगना जानते हैं, आगामी कुछ महीनों में चुनाव है, जो पार्टी हमारा सहयोग करेगी हम उसका पूरी शक्ति से 52 जिलों के करीब तीस लाख विकलांग बंधु के साथ उक्त पार्टी सहयोग करेंगे। प्रदेश सचिव का कहना है कि जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी ने मप्र में दिव्यांग प्रकोष्ठ का एक वर्ष पूर्व कर दिया है, उसी प्रकार बीजेपी भी मप्र में विकलांग प्रकोष्ठ का गठन करे, हमने बीजेपी के बहुत से मंत्री को इस विषय के बारे में ज्ञापन दिए, लेकिन अभी तक बीजेपी सरकार में विकलांग प्रकोष्ठ का गठन नहीं किया गया है। कार्यक्रम में विकलांग बल धार के जिलाध्यक्ष प्रकाश राठौर, सतीश सिंह, गणेश चक्की वाले, नेंदालाल, गणेश चावला, मदन शिक्षक, भारत, मनोज, कवि अक्षय शर्मा आदि उपस्थित थे।