भिण्ड, 12 दिसम्बर। जिले की लहार थाना पुलिस ने छह लाख 91 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला रोजनामचा में दर्ज किया है। इस मामले में सात लोगों को आरोपी बनाया गया है।
जानकारी के मुताबिक उदय नारायण मिश्रा पुत्र यदुवंश मिश्रा निवासी बेजलपुर अहमदाबाद ने लहार थाना पुलिस को बताया कि था कि उसके साथ एक डील को लेकर झांसी उप्र एवं लहार के लोगों ने गत चार माह पूर्व धोखाधड़ी कर छह लाख 91 हजार 500 रुपए धोखाधड़ी कर हड़प लिए हैं। काफी प्रयास करने के बाद उन लोगों ने रुपए वापस नहीं किए। फरियादी की शिकायत की जांच उपरांत लहार थाना पुलिस ने सात आरोपियों वैभव यादव निवासी प्रेम नगर, झांसी उप्र, कमलेश, विवेक, अजीत, हरिनिवास, जयनारायण निवासीगण लहार एवं राजेश कुमार निवासी इंदुर्खी रौन जिला भिण्ड के विरुद्ध धारा 420, 34 भादंवि के तहत अपराध क्र.383/22 पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।