शिवाजी पब्लिक स्कूल मालनपुर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर लोगों को किया जागरूक
भिण्ड, 10 दिसम्बर। शिवाजी पब्लिक स्कूल में शनिवार को जादूगरनी सुनैना ने जादुई करतब दिखाकर लोगों को अचंभित कर दिया। जैसे नोटों की बारिश एवं मॉडल लड़की को साड़ी की लिवाज में जादू से कपड़े पहनाए, इतना ही नहीं समाजसेवी ने फ्री में बच्चों से पैसा न लेकर खुद पेमेंट किया। जादूगर की कला देखकर बच्चे बहुत ही आनंदित थे और जमकर तालियां बजा रहे थे। जादूगर ने कई ऐसे कारनामे दिखाए जिससे सभी लोग हैरत में पड़ गए, जादूगर सुनैना ने खाली पिटारे से तिरंगा झण्डा एवं कई चीजें निकाली, चावलों से भरी कटोरी से चावल गायब कर पानी भर दिया, दो खाली डब्बों से कई बोतलों को निकाला, दीपक जलाकर थाली से पुष्पमाला निकाली और भी कई तरह की कलाकारी जादूगर ने दिखाई। बच्चे बस एकटक होकर जादू का खेल देखने में मग्न थे।
जादूगर सुनैना ने मंच से कार्यक्रम में मौजूद सभी से कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जो लोग बेटियों को कोख में ही मार देते हैं वह लोग जानवर से भी बदतर हैं। बेटियों को भी बेटों जैसी शिक्षा देनी चाहिए, बेटियां किसी से कम नहीं हैं। मैं भी किसी की बेटी हूं और आप सबके सामने हाथ की सफाई से जादू के करतब दिखा रही हूं। अगर मेरे माता-पिता ने मुझे यह करने से रोका होता तो आप सबके सामने मैं यह करतब नहीं दिखा पाती। उन्होंने कहा कि बेटियों पर बंदिशे नहीं लगानी चाहिए, उन्हें भी बेटों की तरह लाड़ प्यार करना चाहिए, उन्हें भी लड़कों की तरह पढऩे और जीने का अधिकार है।
शिवाजी पब्लिक स्कूल एवं बंटू ढाबा के संचालक, वरिष्ठ समाजसेवी एवं पशुप्रेमी दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने बताया कि बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन और खेलकूद भी जरूरी है, जिससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास होता है, हमने दो दिन पहले स्कूल में सभी बच्चों से कहा था कि जो बच्चे अपनी फेयर और शिक्षकों द्वारा दिए गए होमवर्क को पूरा करके लाएंगे, उन्हें जादू का खेल देखने को मिलेगा। जादू के खेल का नाम सुनते ही सभी बच्चे बहुत खुश हुए और सभी ने अपनी फेयर और अधूरा होमवर्क पूरा कर दिखाया। तो हमने भी बच्चों की इस मेहनत और लगन को देखते हुए किसी से कोई शुल्क नहीं लिया और अपने निजी खर्चे पर विद्यालय में जादूगर का खेल कराया। जादूगर ने काफी मनोरंजक करतब दिखाए, जिसकी सभी ने जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के करीब 500 से ज्यादा बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकाएं और पत्रकारगण मौजूद रहे।