भिण्ड, 16 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधा राठौर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। महिला मोर्चा की नेता सुधा राठौर ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अटल जी के दूरदर्शी नेतृत्व की वजह से धारा 370 और राम मन्दिर जैसे मुद्दों को दिशा मिली। अटल जी ने वैश्विक पटल पर भारत की छवि को निखारने का कार्य किया है। इस दौरान राजकुमार राठौर, मेहगांव मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया, वार्ड क्र.दो के पार्षद विष्णु पुरोहित, सोनू उपाध्याय, भगवती थापक, मुन्नी नरबरिया, गुड्डी निगम, रामप्रकाश पवैया, रवि हिण्डोलिया, केशव सिंह राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।